The 35th match of IPL 2021 was played between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bangalore at Sharjah Cricket Stadium. In this match, CSK captain Dhoni had decided to bowl first after winning the toss, RCB batting first scored 156 for 6 in 20 overs against CSK, Kohli and Paddikal came out to chase the target, Chennai They won the top position in the points table by winning 18.1 overs for the loss of 4 wickets
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आइपीएल 2021 का 35वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके के कप्तान धौनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए, कोहली और पड्डीकल ने शानदार पारी, टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में जीत हासिल कर अंक तालिका में टाप पोजिशन हासिल किया।
#IPL2021 #CSKvsRCB #MatchHeroes